महाराष्ट्र ने सियासी हलचल, देवेंद्र फडणवीस से मिले कांग्रेस के नाराज नेता, बीजेपी में होंगे शामिल?
Aba Bagul Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में कांग्रेस के नाराज नेता आबा बागुल ने आज डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: पुणे के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता आबा बागुल देवेंद्र फडणवीस से मिलने नागपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस की तरफ से रवींद्र धांगेकर को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराजगी की खबर सामने आई है. चर्चा है कि आबा बागुल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. अब नागपुर में बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या चुनाव से पहले बागुल बीजेपी में शामिल होंगे. अगर ऐसा हुआ तो इसका धांगेकर पर कितना असर पड़ेगा ये भी देखना होगा.
क्यों नाराज हैं कांग्रेस नेता?
रवींद्र धांगेकर को उम्मीदवार बनाने के बाद आबा बागुल ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने पुणे में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय (कांग्रेस भवन) पर भी विरोध प्रदर्शन किया और अपनी भावना जाहिर की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ अन्याय हुआ है. ABP माझा के अनुसार, आबा बागुल तभी से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे और देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में रहने की चर्चा थी. आज जब कांग्रेस नेता ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की तो चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया.
कांग्रेस से पांच बार पार्षद रह चुके हैं आबा बागुल
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने एक समीक्षा बैठक की थी. इस बैटक में आबा बागुल शामिल नहीं हुए थे. बताया जा रहा है कि आबा बागुल की दिलचस्पी लोकसभा चुनाव में थी. पूर्व कांग्रेस उप महापौर आबा बागुल ने पूछा, 40 वर्षों तक पुणे में काम करने वाले पार्टी के वफादारों के साथ गलत व्यवहार किया गया. यदि वफादारों के लिए कोई न्याय नहीं है, तो न्याय यात्रा का क्या फायदा. आबा बागुल पांच बार कांग्रेस पार्टी से नगरसेवक चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें: महायुति में 4 सीटों पर अभी भी विवाद, शिवसेना अड़ी, एकनाथ शिंदे के तर्क का बीजेपी ने दिया ये जवाब