Maharashtra Congress Opposes Nadda Remark: महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के नेता सचिन सावंत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) को शिवसेना (Shiv Sena) पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि ‘‘क्षेत्रीय दलों के अंत की उम्मीद करने वाली मानसिकता’’ लोकतंत्र और विविधता के खिलाफ है. नड्डा ने रविवार को एक जनसभा में कथित तौर पर दावा किया था कि क्षेत्रीय आकांक्षाओं को उठाकर शुरू हुई पारिवारिक पार्टियां खत्म हो जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि शिवसेना एक परिवार द्वारा संचालित पार्टी है और इसका अंत निकट है.
सावंत ने ट्वीट कर कही ये बात
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सावंत ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, ‘‘संसदीय बहुदलीय लोकतंत्र देश की भौगोलिक, सांस्कृतिक, क्षेत्रीय, सामाजिक और भाषाई विविधता का प्रतिनिधित्व करता है. जो मानसिकता क्षेत्रीय दलों के अंत की उम्मीद करती है वह लोकतंत्र विरोधी है और साथ ही वह विविधता को खारिज करती है.’’ उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि संगठन ने हमेशा राज्यों के संघ के रूप में देश के ढांचे का विरोध किया है.
Maharashtra के राज्यपाल कोश्यारी ने ‘गुजराती-राजस्थानी’ टिप्पणी के लिए मांगी माफी, कही ये बात
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस ने हमेशा एक पार्टी, एक झंडा और एक विचारधारा होने को लेकर एक रुख अपनाया है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का विरोध करते हुए, आरएसएस ने हमेशा निरंकुशता का पोषण किया है. भाजपा का एकमात्र एजेंडा वह हासिल करना है जो आरएसएस एक निरंकुश सरकार के माध्यम से चाहता है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में एक पार्टी होने से, जैसा कि नड्डा ने कहा है, इसका मतलब है कि इस देश के नागरिक केवल प्रजा बनकर रह जाएंगे. लोगों को इस आसन्न खतरे को पहचानना चाहिए.’’
Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र में गिर जाएगी एकनाथ शिंदे की सरकार', आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, बताई ये वजह