Raju Waghmare Latest News: महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता राजू वाघमारे (Raju Waghmare) आज मंगलवार (9 अप्रैल) को शिवसेना में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की मौजूदगी में राजू वाघमारे ने सार्वजनिक तौर पर शिवसेना में अधिकारिक एंट्री ली है. राजू वाघमारे लंबे समय तक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे. इससे पहले वह कई बार मीडिया में पार्टी का रुख सार्वजनिक तौर पर बता चुके हैं. ऐसे में अब उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना का समर्थन किया है.


इस दौरान राजू वाघमारे ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी की मौजूदा उथल-पुथल और उसके कुछ नेताओं की गंदी राजनीति के कारण मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक दबी हुई पार्टी बन गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले दो सालों में बहुत अच्छा काम किया है. वह एक आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं.'


राजू वाघमारे ने और क्या कहा? 
राजू वाघमारे ने आगे कहा कि 'सीएम शिंदे भारत के इतिहास में सबसे कुशल मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. जब सीएम शिंदे के बारे में एक सर्वे हुआ था तो मैं सार्वजनिक रूप से सहमत था. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझे मौका दिया. छत्रपति के सपने को साकार करने के लिए मैं शिंदे के साथ हूं.'


शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के बाद राजू वाघमारे ने कहा कि 'भिवंडी सीट को लेकर शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने घोषणा कर दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह बताने के लिए खून बहाना पड़ रहा है कि यह सीट हमारी है, मैं उन्हें दिशा दिखाने के लिए शिव सेना शिंदे गुट में शामिल हो रहा हूं.' वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में कांग्रेस के पास न तो कोई झंडा है और न ही कोई एजेंडा है.'



ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में राज ठाकरे की रैली पर टिकीं सबकी नजरें, BJP से गठबंधन का करेंगे ऐलान?