महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सोनिया गांधी समेत ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
Congress Star Campaigner List: सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र में पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
Maharashtra News: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम शामिल है. ये सभी पार्टी प्रत्याशियों के लिए महाराष्ट्र में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.
कांग्रेस के प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ महिला नेताओं को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं कौन हैं वे नाम जिन्हें बनाया गया है स्टार प्रचारक...
स्टार कैम्पेनर की सूची में हैं ये नाम
1. मल्लिकार्जुन खरगे
2. सोनिया गांधी
3 प्रिंयका गांधी
4. राहुल गांधी
5. केसी वेणुगोपाल
6.रमेश चेन्निथाला
7.नानाभाउ पटोले
8. बालासाहेब थोराट
9. विजय वडेट्टिवार
10.सुशील कुमार शिंदे
11. मुकुल वासनिक
12. पृथ्वीराज चव्हाण
13. अविनाश पांडे
14. इमरान प्रतापगढ़ी
15. मानिकराव ठाकरे
16. वर्षाताई गायकवाड़
17.चंद्रकांत हंडोरे
18. सतेज पाटिल
19. यशोमति ठाकुर
20. शिवाजीराव मोघे
21. आरिफ नसीम खान
22. अमित देशमुख
23. कुणाल पाटिल
24.हुसैन दलवई
25.रमेश भागवे
26.विश्वजीत कदम
27.कुमार केतकर
28.बालचंद्र मुंगेकर
29.अशोक जगताप
30. राजेश शर्मा
31.मुजफ्फर हुसैन
32. अभिजीत वंजरी
33.रामहरि रूपनवर
34. अतुल लोंधे
35. सचिन सावंत
36.इब्राहिम शेख
37. सुनील अहीर
38. वजाहत मिर्जा
39. अनंत गाडगिल
40. सध्या ताई स्वालखे
महाराष्ट्र की 17 सीटों पर कांग्रेस की है लड़ाई
महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठंबधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत उसे 17 सीटें दी गई हैं जबकि सबसे ज्यादा सीटें उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना-यूबीटी को मिली है. शिवसेना-यूबीटी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 10 सीटें शरद पवार की एनसीपी शरद चंद्र पवार को मिली है. मुंबई की कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व में नाराजगी देखी गई थी, वह शिवसेना-यूबीटी को सीट दिए जाने से नाराज थी. हालांकि अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है. मुंबई कांग्रेस का कहना था कि पार्टी को वो सीटें मिली हैं जिसपर जहां वे मजबूत स्थिति में नहीं है जबकि जीत की संभावना वाली सीटें नहीं दी गई हैं.
ये भी पढ़ें-
नासिक सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP नेता अनिल जाधव ने निर्दलीय भरा पर्चा, बताई ये वजह