Congress Protest On ED Notice To Top Leadership: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की निर्धारित पेशी से कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी. पार्टी 13 जून को मुंबई और नागपुर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया है कि भाजपा राजनीतिक बदले की भावना से सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.


पटोले ने केंद्र पर लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार ने सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों को कठपुतली बना दिया है और विपक्ष को चुप कराने के लिए उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. देश भर में विपक्षी दलों के नेताओं पर छापेमारी की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप


पटोले ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में आयोजित नवसंकल्प शिविर में कांग्रेस के उत्साह को देखकर भाजपा स्तब्ध है, यही कारण है कि हमारे नेताओं पर दबाव बनाने के लिए, उन्हें ईडी के नोटिस मनगढ़ंत मामलों में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है और हम मोदी सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दमन के इन तरीके से नहीं डरते. पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के "दमनकारी, अत्याचारी और मनमानी" शासन के खिलाफ आवाज उठा रही है. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस तीन कृषि कानूनों, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा को जवाबदेह ठहराने के लिए सड़क पर उतरी."


Maharashtra News: भिवंडी पुलिस ने विवादित बयान मामले में नुपुर शर्मा को किया तलब, कहा- कल 13 जून को हों हाजिर


प्रदर्शन का ये नेता करेंगे नेतृत्व


बता दें कि 13 जून को मुंबई में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पटोले, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और मंत्री अशोक चव्हाण, केसी पड़वी, अमित देशमुख, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगता करेंगे. वहीं नागपुर में, मंत्री नितिन राउत विजय वडेट्टीवार, यशोमती ठाकुर और सुनील केदार विरोध का नेतृत्व करेंगे.


Malaria Rise In Mumbai: मुंबई में बढ़ रहे मलेरिया के मामले, बीएमसी ने सावधानी बरतने की दी सलाह