Salman Khan News: सलमान खान के घर (मुंबई का गैलेक्सी अपार्टमेंट) पर हुई फायरिंग मामले में अब कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने 'X' पर एक पोस्ट में शिंदे सरकार को घेरा है.


महाराष्ट्र सरकार पर कांग्रेस का निशाना
वर्षा गायकवाड ने कहा, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, धक्कादायक और चिंता का विषय है. सलमान खान को लगातार धमकियां मिलती रही हैं, इसके बावजूद इस तरह की घटना होना राज्य के गृह मंत्रालय की नाकामी का सबूत है. अगर इतनी हाई सिक्योरिटी वाले व्यक्ति के यहां ऐसी घटना हो सकती है तो आम जनता का क्या?"


कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुंबई में कुछ ही दिन पहले एक नगरसेवक की गोली दागकर हत्या की गई. पास के ठाणे में भाजपा के विधायक ने राजनैतिक दुश्मनी के चलते गोली चलाई. उसके पहले दादर में एक विधायक ने सरेआम गोली चलाई. मंत्रालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को गुंडे न सिर्फ खुलेआम मिलते हैं बल्कि मिलने के बाद वहीं पर रील भी बनाते हैं. कानून व्यवस्था का मजाक बन कर रह गया है."


गायकवाड ने सवाल उठाते हुए कहा, "इस तरह की घटनाएं इसलिए भी बढ़ रही हैं कि हमारी पुलिस और एजेंसियों को गुंडों के बजाय विपक्ष के नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. माना कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जो गृह मंत्री भी हैं फिलहाल सीट शेयरिंग की खींचतान में लगे हुए हैं, पर इसका मतलब ये तो नहीं कि जनता की सुरक्षा को ताक पर लगा दें?"


वर्षा गायकवाड ने मांग की है कि, "सलमान खान के घर के सामने पर्यटकों का बांद्रा का समुद्रतट है. रोज वहां कईं लोग जमा होते हैं. इस तरह की घटनाएं आम जनता में काफी डर पैदा करेंगी. इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं. मैं जानना चाहूंगी कि सलमान खान और आस पास रहने और घूमने आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी. क्या राज्य के गृह मंत्री बढ़ती हुई गुंडाशाही की जिम्मेदारी लेंगे?"


ये भी पढ़ें: Salman Khan Firing: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में CM शिंदे की प्रतिक्रिया, 'कानून को अपने हाथ में लेने वालों...'