Maharashtra Corona Death Ex-Gratia: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान कर चुकी है, इस बीच एक चौकानें वाला आंकड़ा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक BMC ने कोरोना से मौत के सरकारी के आंकड़े से ज्यादा सहायता राशि स्वीकृत की है. अब इस आंकड़े को लेकर अधिकारियों ने सफाई दी है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना को लेकर काफी प्रभावित रहा है और यहां पर मौत भी बड़ी संख्या में रिपोर्ट की गई.
मौत के सरकारी आंकड़ो से 10 प्रतिशत ज्यादा आवेदन की उम्मीद
सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने महाराष्ट्र के जिलों के साथ हुई मीटिंग में कोरोना से हुई मौत के लिए सहायता राशि देने में तेजी लाने के निर्देश दिए. एक अधिकारी ने बताया कि मौत के सरकारी आंकड़ों से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है. अधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसा होने का कारण मौतों को कम रिपोर्ट करना नहीं बल्कि सहायता राशि देने के सरकार की उदारवादी नीति के कारण है.
नागपुर का रहा ये हाल
एक अधिकारी के मुताबिक अगर कोरोना के कारण किसी मरीज ने आत्महत्या भी की है तो भी वह सहायता राशि पाने का हकदार है. वहीं अगर कोई मरीज पहले तो कोरोना पॉजिटिव हुआ और बाद में कोरोना निगेटिव हो गया, बावजूद इसके अगर उनमें किसी तरह के फेफड़े संबधित समस्या आई और उनकी मौत हो गई तो भी उन्हें सहायता राशि मिलेगी. एक आंकड़े के मुताबिक नागपुर में 6055 मौत के आंकड़े दर्ज किए गये लेकिन सहायता राशि के लिए 12000 आवेदन आए.
यह भी पढ़ें-