MH Corona Guideline Update: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज यानी 1 फरवरी से कई पाबंदियों में ढील देने का निर्णय किया है. दरअसल सरकार ने एलान किया है कि जिन जिलों में 90 प्रतिशत एक डोज और 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को दोनों डोज लग चुकी हो, ऐसे जगहों पर पार्क और टूरिस्ट वाली जगहों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. इन जिलों में स्पा, सैलून, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. साथ ही अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर भी कैप हटा हटा दी गई है.


थियेटर पर हुआ ये निर्णय


बीते दिन जारी की गई इस नई गाइडलाइन में कई प्रतिबंध में ढील दी गई है. नई गाइडलाइंस के अनुसार अब थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वहीं पर्यटन स्थल, नेशनल पार्क खुले रहेंगे. वहीं इनके खुलने का समय स्थानीय प्रशासन तय करेगा. इसके साथ ही अम्यूजमेंट पार्क, थीम पार्क वाटर पार्क, स्वीमिंग पूल आधी क्षमता से खुले रहेंगे. खुले स्थानों पर शादी के समारोह में ओपन जगह की 25 फीसदी क्षमता या अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं कल्चरल एक्टिविटी, भजन कार्यक्रम 50 फीसदी क्षमता से किए जा सकेंगे. सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के अनुसार होटल, रेस्टोरेंट, थियेटर, ड्रामा थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.


महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटों आए इतने मामले


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,453 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं बीते 24 घंटों में 39 संक्रमितों की कोरोना से मौत भी हुई है. बता दें कि राज्य में बीते 24 घटे में ओमिक्रोन के 91 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान अकेले मुंबई में कोरोना के 960 मामले सामने आये हैं.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Board Exams 2022: महाराष्ट्र में ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, मचाया खूब बवाल, सरकार ने कहा – बातचीत को तैयार


Covid 19 Pune and Mumbai: मुंबई में कोरोना नियंत्रित! पुणे में स्थिति अब भी दिख रही गंभीर; 59000 के पार एक्टिव केस