Maharashtra Corona Guidelines: क्या महाराष्ट्र में खत्म हो जाएगा मास्क पहनने का नियम? स्वास्थ्य मंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए यह संकेत
Maharashtra Covid Guidelines: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज्य में मास्क पहनने के नियम से जुड़े सवाल पर टिप्पणी की है.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मास्क पहनने के नियम को समाप्त करने को लेकर कोई चर्चा नहीं की है और लोगों को तब तक मास्क पहनना जारी रखना चाहिए जब तक कि कोरोना वायरस (Coronavirus In Maharashtra) का खात्मा नहीं हो जाता. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी गुरुवार को मास्क से जुड़े नियमों पर प्रतिक्रिया दी थी.
अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मास्क पहनने के नियम को खत्म करने पर कैबिनेट की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई. हमें तब तक मास्क का उपयोग करना जारी रखना चाहिए जब तक कि कोविड-19 महामारी का खात्मा नहीं हो जाता.”
मास्क पर कोई फैसला होगा तो...
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को खत्म करने का कोई निर्णय लिया जाता है तो इस बारे में लोगों को सूचित किया जाएगा.
अजित पवार ने यह टिप्पणी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा वर्ली, दादर और माहिम में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद की. इस अवसर पर उनके साथ राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी मास्क पर कही थी यह बात
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बीते दिनों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है, लेकिन लोग अभी भी मास्क पहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. टोपे ने यह भी कहा कि फिलहाल और अधिक प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है.
राजेश टोपे ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने पिछले कुछ हफ्तों में कई नियमों में ढील दी है. आने वाले दिनों में और भी ढील दी जाएगी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क पहनना बंद कर दें.'
महाराष्ट्र में 6248 नये मामले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. दूसरी ओर गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 6248 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले के मुकाबले 894 केस कम है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 78 लाख 29 हजार 633 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समयावधि में कोविड के कारण 45 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1 लाख 43 हजार 292 हो गयी है.