Maharashtra Corona News: तीस कोरोना संक्रमितों को मुंबई लेकर पहुंचा क्रूज, कोविड देखभाल केंद्र में चल रहा इलाज
मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला और इस मौके पर बीएमसी की टीम और पुलिस मौजूद रही.
![Maharashtra Corona News: तीस कोरोना संक्रमितों को मुंबई लेकर पहुंचा क्रूज, कोविड देखभाल केंद्र में चल रहा इलाज Maharashtra Corona News: Cruise reached Mumbai with thirty corona infected, treatment going on in covid care center Maharashtra Corona News: तीस कोरोना संक्रमितों को मुंबई लेकर पहुंचा क्रूज, कोविड देखभाल केंद्र में चल रहा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/0396b809710f98ea822ef2395bfb97ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid News: बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कॉर्डेलिया क्रूज पोत गोवा से मंगलवार शाम को मुंबई तट पर पहुंचा ओर उसमें से 30 संक्रमितों को उतारा गया है.
बीएमसी और पुलिस की टीम रही मौके पर मौजूद
अधिकारीयों ने बताया कि पोत ने मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला और इस मौके पर बीएमसी की टीम और पुलिस मौजूद रही.
जांच रिपोर्ट आने तक रहना पड़ेगा पोत पर
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमितों को कोविड मरीज देखभाल केंद्र ले जाने के लिए बीएससी ने 17-17 सीटों वाली पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की थी.
आरटी पीसीआर से की जा रही है जांच
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों को अपने खर्चे पर ही होटल में पृथकवास में रहने का भी विकल्प दिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को जांच रिपोर्ट आने तक पोत में ही रहना होगा.बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पहले से ही संक्रमित पाए गए यात्रियों में 30 को कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रात करीब 10 बजे पोत से उतारा गया है और उन्हें चिकित्सालय भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया, हालांकि, किसी भी संक्रमित को अब तक मध्य मुंबई के भायकुला स्थित कोविड-19 केंद्र या होटल नहीं पहुंचाया गया. आरटी पीसीआर से की जा रही है अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही अन्य यात्रियों की भी आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है.
नेगेटिव आने पर भी 7 दिनों तक रहना पड़ेगा क्वारंटाइन
नगर निकाय ने कहा था कि किसी भी गैर संक्रमित यात्री को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक पोत से उतरने नहीं दिया जाएगा और संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि होने के बाद भी उन्हें अगले सात दिन तक गृह पृथकवास में रहना होगा.
बुधवार सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट आने की है उम्मीद
अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की जांच दो प्रयोगशालाओं में की जाएगी और रिपोर्ट बुधवार सुबह नौ बजे तक आने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि पोत में सवार करीब 2000 लोगों में से 66 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)