Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में शनिवार से कोरोना के नए संक्रमितों में कमी का ट्रेंड रविवार को भी जारी रहा. महाराष्ट्र में रविवार को भी कोरोना के मामलों में कमी आई. रविवार को राज्य में 40,805 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि शनिवार को राज्य में 46,393 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद अब राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं.


ये हैं आज के आंकड़े
महाराष्ट्र में शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोरोना के नए मामलों 5,588 की कमी आई है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 40,805 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को राज्य में 27,377 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 94.15 फीसदी हो गई है. वहीं आज राज्य में 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की दर 1.89 फीसदी हो गई है. राज्य में अब तक कुल 7,33,69,912 सैंपलों की जांच हो चुकी है. जिसमें से 75,07,225 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में राज्य की पॉजिटिविटी रेट 10.23 फीसदी हो गई है. 



इन जिलों का हाल
महाराष्ट्र में अभी 20,86,024 कोरोना संक्रमित मरीज होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 3,373 कड़ाई के साथ क्वारंटाइन में रखा गया है. रविवार को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस पुणे में 89,673 हैं. इसके अलावा थाणे में 38,597, नासीक में 16,663 और मुंबई में 19,808 कोरोना के एक्टिव केस हैं. राज्य में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मरीज भी पुणे में 1,207 हैं. इसके अलावा मुंबई में 1,009 ओमिक्रोन के मरीज हैं. राज्य में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौत भी मुंबई में 16,535 हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, मुंबई में महसूस की जा रही ठंड


Corona Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के 46 हज़ार से ज्यादा नए केस आए, 48 लोगों ने गंवाई जान, मुंबई का भी जानें हाल