Maharashtra Corona Cases Today: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस एक मामले एक बार फिर से तेजी पकड़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के कुल 2,345 मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीजों ने इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गवां दी है. हालांकि कल के मुकाबले यहां कोरोना के नए मामलों में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है. 


मुंबई में आए 1310 मामले
वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के यहां 1310 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है.


24 हजार के पार हुई एक्टिव केस की संख्या
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है.


कल आए थे 4 हजार से ज्यादा केस
इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में दोनों मरीजों की मौत मुंबई में हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.86 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.83 प्रतिशत है.


22 से ज्यादा सैंपल की हुई थी जांच
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 है, जिनमें से 14,089 मरीज मुंबई में ही हैं. पिछले 24 घंटे में 22,714 सैंपल की जांच की गई थी.


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने HC में कहा- कैदियों को फोन पर बात कराने के लिए 400 और कर्मचारियों की जरूरत


Agnipath Protest: महाराष्ट्र में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर हो सकती है ट्रेनों में तोड़फोड़ और हिंसा, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की गई रद्द