Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले 1,080 नए कोरोना मामले, 47 मरीजों की हुई मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 1,080 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 47 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना वायरस के 135 नये मामले सामने आए है.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले 1,080 नए कोरोना मामले, 47 मरीजों की हुई मौत Maharashtra Corona Update: 1,080 new corona cases on Tuesday 47 patients died Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले 1,080 नए कोरोना मामले, 47 मरीजों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/4a3efd4b2fca3e024f377ff091a2fbfc_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) के 1,080 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,60,317 हो गयी जबकि 47 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,633 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (state health department) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है.
मुंबई में मिले 135 नए मामले
इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नये मामले सामने आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण के नये मामलों में पुणे क्षेत्र में संक्रमण के 428 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 242 नये मामले दर्ज किए गए। पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 29 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,488 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 76,99,623 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.96 प्रतिशत हो गयी है। मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है।
13,070 है राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,070 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,73,83,579 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 94,475 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। राज्य में रिकवरी दर लगातार बढ़ रहा हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रदेश में 76 लाख 99 हजार 623 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)