Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, हालांकि शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 1128 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 4,205 नए मामले सामने आए थे. अब इस रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 24,333 हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया था कि वह बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सतर्क रहें. महारष्ट्र के मुंबई शहर में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं और इस समय इनकी संख्या मुंबई के अंदर 12403 हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ठाणे में कोरोना के 5836 एक्टिव केस हैं.
Watch: महाराष्ट्र में शिवसैनिकों का तांडव, एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे के ऑफिस में तोड़फोड़
महाराष्ट्र में सबसे कम केस बीड में हैं यहां पर कोरोना के मामलों की संख्या 4 है. इसके अलावा नंदुरबार में कोरोना के 5 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं. वहीं पालघर में 802, रत्नागिरी में 78, पुणे में 2868, नासिक में 240, जलगांव में 41, औरंगाबाद में 85, सतारा में 51. रायगढ़ में 1177 और लातूर में 65 एक्टिव केस हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं और इनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है.