Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 1,182 नए कोरोना मामले, 19 मरीजों की हुई मौत
Maharashtra covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,182 नए मामले सामने आए है जबकि 19 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में अब तक 4,567 ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं.
Maharashtra covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (covid-19) की तीसरी लहर (Third wave) अब कमजोर हो रही है. राज्य में मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही कोरोना से प्रतिदिन मरने वालों के आंकड़े में कमी आ रही है. इसके साथ ही राज्य में मरीज जल्द ही स्वस्थ हो रहे है. राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1182 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 58 मामले भी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,62,650 और मृतक संख्या 1,43,675 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1151 मामले आए थे और 23 लोगों की मौत हुई थी.
जिलों में मिले इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया, ''राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के 58 मामले आए हैं. ये सभी मामले बी जे मेडिकल कॉलेज (Pune) से आए हैं.'' आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे में 398 मामले आए. इसके बाद नासिक (222), मुंबई (216), नागपुर (116), अकोला (103), कोल्हापुर (59), औरंगाबाद (41) और लातूर (27) के मामले हैं. मौत के नए मामलों में पुणे में आठ, नासिक में चार, मुंबई में तीन, कोल्हापुर में दो मरीजों की मौत हुई. औरंगाबाद और अकोला में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई.
राज्य में मिल चुके है 4,567 ओमिक्रोन मामले
राज्य में अब तक ओमीक्रोन के कुल 4567 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4456 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 10,250 उपचाराधीन मरीज हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,62,650 और मृतक संख्या 1,43,675 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1151 मामले आए थे और 23 लोगों की मौत हुई थी.फिलहाल 801 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 90,633 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7,75,74,774 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-