Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलो में गिरावट आई है, कई दिनों से केसों में हो रही बढोतरी में कमी आई है. सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक हजार से उपर केस सामने आए हैं, महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1005 केस दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,60,737 हो गई. वहीं, संक्रमण से चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,48,143 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


रविवार को आए थे 1812 मामले 


उन्होंने कहा कि रविवार कोविड-19 के 1,812 मामले आए थे जो सोमवार के मामलों से अधिक था, हालांकि मृतक संख्या एक से बढ़कर चार हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,044 लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 79,00,626 हो गई है, वहीं राज्य में 11,968 उपचाराधीन मरीज हैं. मुंबई में 407 मामले सामने आए, उन्होंने कहा कि मुंबई, रायगढ़, बीड और पनवेल नगर निगम क्षेत्रों से संक्रमण से मौत के मामले आए.


Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे का निशाना, कहा- 'नहीं पता महाराष्ट्र का असली मुख्यमंत्री कौन है'


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत रही और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत रही. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,780 नमूनों की जांच की गई और अब तक 8,34,53,933 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,812 केस दर्ज हुए थे और शनिवार को 1,931 नए मामले दर्ज हुए थे. 


Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी