Maharashtra Covid-19: देश के तमाम राज्यों की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 78 लाख 78 हजार 363 हो गया है. वहीं मृतकों की संख्या 1 लाख 47 हजार 845 हो गई है.
बुधवार को कोरोना से 166 मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 166 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ अब तक महाराष्ट्र में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77 लाख 29 हजार 469 हो गई है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट घटकर 98.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी हो गई है. वहीं वर्तमान में महाराष्ट्र के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 1 हजार 49 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछले दो महीने में बुधवार को आए मुंबई में सबसे ज्यादा मामले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बुधवार को पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. यहां बुधवार को 117 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. फिलहाल मुंबई में कोरोना के 624 सक्रिय मामले हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.66 पर पहुंच गया है. इसी के साथ बता दें कि बुधवार को मुंबई में 7 हजार 35 कोविड टेस्ट भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें