Maharashtra Covid-19 Update:  महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 1966 नये मामले सामने आये और 12 लोगों की महामारी से मौत हो गयी. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 78,44,915 और 1,43,416 हो गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.


प्रदेश में मिले ओमिक्रोन के आठ नए मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन (Omicron) के आठ नये मामले सामने आये हैं और ये सभी मामले राजधानी मुंबई (Mumbai) से हैं . प्रदेश में ओमीक्रोन के अब तक 3994 मामले हो गये हैं जिनमें से 3,334 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं .इसमें कहा गया है कि राज्य में 11408 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,61077 हो गयी है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 36,447 है.


मुंबई में सोमवार को मिले 192 नए कोरोना मामले जबकि दो मरीजों की हुई मौत
मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19 ) संक्रमण के 192 नये मामले सामने आये हैं और दो लोगों की महामारी से मौत हो गयी है. इसके बाद यहां संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 1054242 और 16685 हो गयी है. बीएमसी की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है पिछले 24 घंटे में 28599 जांच हुई है जिसके बाद जांच की संख्या बढ़ कर 15834878 हो गयी है .इसमें कहा गया है कि शहर में 350 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1032186 हो गयी है. मुंबई में फिलहाल उपचाराधीन मामलों की संख्या 2513 है .


यह भी पढ़ें-


Mumbai Traffic Update: PM Modi की महाराष्ट्र पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, Mumbai में कई जगह लगा जाम


Maharashtra Weekly Weather Report: महाराष्ट्र में इस हफ्ते कई बार बरसेंगे बादल, जानें- कैसा रहेगा मौसम का मिजाज