Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को Covid-19 के 2,797 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (State Medical and Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 78,53,291 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,43,532 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

23,816 राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या
बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को राज्य में संक्रमण के 2,748 मामले आए थे जबकि कोविड से 40 लोगों की मौत हुई है। दरअसल राज्य में फिलहाल कोविड के 23,816 मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि, बुलेटिन में इसका जिक्र नहीं था कि राज्य में कितने लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन (omicron) स्वरूप से संक्रमित हैं।  बुलेटिन में बताया गया है कि, ‘‘राज्य में (अभी तक) कुल 4,456 लोगों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 3,455 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test)  रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।’’

मुंबई में गुरुवार को मिले 259 नए कोरोना मरीज, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत
मुंबई (Mumbai) में आज कोविड के 259 नये मामले आए हैं जबकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से शहर में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं पुणे (Pune) में 450 नये मामले आए हैं और कोविड से तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के एक भी मरीज नहीं मिलें हैं. पिछले 24 घंटों में 6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel किस रेट में मिल रहा है, यहां जानिए


Maharashtra: जनता की भलाई के लिए CM Uddhav Tackeray की अपील, 'भूलने होंगे राजनीतिक मतभेद'