Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 225 नए मामले आए जो 18 अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम मामले हैं और संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य में एक्टिव केसों की संख्या है 3,742
नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,69,038 हो गई है और मृतक संख्या 1,43,740 है. महाराष्ट्र में दो मार्च को कोविड-19 से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी. राज्य में रविवार को संक्रमण के 362 मामले आए थे और तीन लोगों की मृत्यु हुई थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवते ने कहा, ''महाराष्ट्र में आज दैनिक संक्रमण के 225 मामले आए जो 18 अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम है और संक्रमण से किसी की जान नहीं गई.'' महाराष्ट्र में वर्तमान में 3,742 मरीजों का उपचार हो रहा है.
राज्य में रिकवरी दर 98.08 प्रतिशत
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक 77,17,823 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. मुंबई में संक्रमण के 38 नए मामले और पुणे में 29 मामले आए. महाराष्ट्र में आठ प्रशासनिक क्षेत्र में पुणे में 68 मामले, मुंबई में 59, नासिक में 53, नागपुर में 13, औरंगाबाद और लातूर में नौ-नौ मामले तथा कोल्हापुर में आठ और अकोला में छह मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 32,854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. विभाग ने बताया कि वर्तमान में 28,975 मरीज गृह पृथक-वास में उपचाराधीन हैं और 589 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं.
यह भी पढ़ें-