Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को मिले 251 नए मामले, संक्रमण दर में आ रही है कमी
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 251 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि राज्य में किसी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है.
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 251 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 78,71,202 हो गए.
नहीं हुआ है किसी मरीज की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 1,43,752 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी महाराष्ट्र में 2,524 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य आंकड़ों में सामने आया कि आज 448 लोग स्वस्थ हो गए. राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,20,992 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के मामले लागतार कम हो रहा है. प्रतिदिन मिलने वाले केसों की संख्या में भी भारी कमी आई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल ने पूर्व सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, कहा और भी होंगे मामले दर्ज
ठाणे में कोरोना के मिले 26 नए मरीज
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,600 हो गई. ठाणे में पिछले 24 घंटे में किसी और मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमितों की कुल संख्या 11,878 पर बरकरार है. जिले में कोविड-19 के कारण लोगों के मारे जाने की दर 1.67 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,63,441 हो गई तथा 3,392 मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 324 नये मामले सामने आये थे जबकि दो मरीज की मौत कोरोना के कारण हो गई थी.
यह भी पढ़ें-