Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को Covid-19 के 324 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,70,951 हो गयी जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,752 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है.
मुंबई और पुणे में नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
मुंबई (Mumbai) में 31 जबकि पुणे (Pune) शहर में कोरोना वायरस (Covid-19)संक्रमण के 70 नये मामले सामने आए. दोनों ही शहरों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. संक्रमण के नये मामलों में पुणे क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 149 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 70 नये मामले दर्ज किए गए. पुणे और लातूर क्षेत्र में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई. मुंबई के पास पनवेल और अहमदनगर जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी दर्ज की जा रही है
Maharashtra: फोन टैपिंग केस में सुबह 11 बजे पूर्व सीएम फडणवीस से पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला
राज्य में हैं 2,721 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 525 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,20,474 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत हो गयी है. मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,721 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,85,90,233 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 62,047 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी.
यह भी पढ़ें-