Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 33,914 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,69,425 हो गयी जबकि 86 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,237 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नये मामलों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 13 मामले भी शामिल हैं. इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,286 नये मामले सामने आए थे जबकि 36 मरीजों की मौत हुई थी.
मुंबई में मिले 1,815 नए मरीज
महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के 2,858 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 1,534 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,02,923 हो गयी है. इस दौरान राजधानी मुंबई में संक्रमण के 1,815 नये मामले सामने आए जबकि 10 मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 30,500 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 71,20,436 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.07 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटें में मिले 13 ओमिक्रोन मरीज
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से बढ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे मे ओमिक्रोन के 13 नए मामले सामने आए हैं और इन सभी की रिपोर्ट बी जे मेडिकल कॉलेज से मिली है. नए मरीजों में से 12 मरीज पुणे शहर में मिले हैं, जबकि 1 मरीज पिम्परी चिंचवड़ में मिला है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,36,84,359 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 1,72,498 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार गिर रहे कोरोना के मामले, यहां जानें ताजा आंकड़ा