Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को Covid-19 के 407 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,707 हो गयी जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,701 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है.



राज्य में सबसे अधिक केस पुणे में मिले हैं
इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नये मामले सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 4,629 हो गयी है, जिसमें से 4,456 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के नये मामलों में पुणे क्षेत्र में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 113 नये मामले दर्ज किए गए. पुणे और लातूर क्षेत्र में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में जनवरी की तुलना में फरवरी में कोरोना (Corona) संक्रमण से होने वाली मौत में 72 फीसद की गिरावट आई है. इस महीने मुंबई कोरोना संक्रमण से सिर्फ 68 मौतें हुई हैं. तीसरी लहर के दौरान, महामारी से होने वाली मौतों की मासिक औसत तुलना में इस महीने सबसे कम मौतें हुई हैं. जनवरी में कोरोना संक्रमण से 247 लोगों की मौत हुई थी.  

रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 967 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,11,343 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत हो गयी है. मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,663 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,78,75,104 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 50,250 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel महंगा हुआ या सस्ता, यहां चेक करें


Maharashtra: बॉम्बे हाई कोर्ट Nawab Malik के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई टाली