Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 467 नये मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज आए संक्रमण के नये मामलों में से 243 मामले ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के हैं. 


बुधवार को नहीं हुई थी किसी भी मरीज की मौत
बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,67,391 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,43,718 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. बुधवार को राज्य में संक्रमण के 544 नये मामले आए थे, लेकिन कोविड से किसी की मौत नहीं हुई थी. राज्य में पिछली बार एक अप्रैल, 2020 को कोविड से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी.


OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने की कैबिनेट मीटिंग, लिया ये बड़ा फैसला


मुंबई में मिले है ओमिक्रोन के 234 मामले 
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ''राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के आज 234 नये मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों की रिपोर्ट कस्तूरबा अस्पताल की लैब से आयी है.'' ओमीक्रोन के सभी 234 मामले मुंबई से आए हैं.


राज्य में रिकवरी दर हो गई है 98.06 प्रतिशत 
महाराष्ट्र में अभी तक ओमीक्रोन के 5,005 मामले आए हैं. इनमें से अभी तक 4,629 मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में अभी तक 9,382 नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिनमें से 8,714 मरीजों की रिपोर्ट आ गयी है जबकि 668 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,144 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,14,719 हो गई है. राज्य में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 98.06 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,953 है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel का क्या रेट है, यहां चेक करें