Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 569 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3874 हो गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई (1244), पुणे (561) और ठाणे (703) में हैं.


पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के मामलों में आई गिरावट
राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना के मामलों में पिछले दिन के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 711 मामले सामने आए थे.


मुंबई में मिले 221 केस, एक मरीज की मौत
बुधवार को सामने आए कुल मामलों में से 221 केस अकेले मुंबई में दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही वहां कोरोना के साथ साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित 69 वर्षीय शख्स की मौत भी हुई है. मुंबई के अस्पतालों में कोरोना के कुल 80 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 40 ऑक्सीजन पर हैं.


भारत में कोरोना संक्रमण दर में 46 प्रतीशत का उछाल
पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,435 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की दर में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकडे़ के अनुसार अब भारत में कोरोना से संक्रित  हुए  लोगों की संख्या बढ़कर 44,733,719 हो गई है. मंगलवार को देश में कोरोना के  3,038 नए केस दर्ज हुए थे.


देश में 2.2 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक देश में 2.2 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 1,979 टीके लगाए गए हैं. गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी 2021 को कोरोना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: फडतूस, कारतूस और अब महा-फडतूस...महाराष्ट्र की सियासत में बयानों की बौछार