Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये और महामारी से 57 और लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग (state health department) ने यह जानकारी दी है. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,16,243 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 1,43,155 हो गई है.

राज्य में तीन हजार से अधिक मिले ओमिक्रोन के मामले
बुलेटिन के अनुसार राज्य में महामारी से 16,035 और लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 75,73,069 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों ( patients under treatment) की संख्या 96,069 हैं. राज्य में सोमवार को 6,436 नये मामले दर्ज किये गये थे और 24 लोगों की मौत हुई थी. विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप से संक्रमित कुल 3,334 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 2,023 रोगियों को नकारात्मक(Negative)आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) के बाद छुट्टी दे दी गई है. इसके अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने की दर 96.89 प्रतिशत है.

जिलों में मिले इतने मरीज
बुलेटिन के अनुसार पुणे (Pune) प्रशासनिक क्षेत्र में 2,136 नये मामले सामने आये. इसके बाद नासिक (Nashik) में 1,048, नागपुर (Nagpur) में 1,033, मुंबई (Mumbai) में 868, अकोला (Akola) में 360, औरंगाबाद (Aurangabad) में 250, कोल्हापुर(kolhapur) में 229 और लातूर(Latur) क्षेत्र में 183 मामले सामने आये. महाराष्ट्र में सोमवार को 6,436 नए कोरोना के मरीज मिलें थे. जबकि राज्य में 24 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी. सोमवार को 18,423 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ, जानिए यहां


Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में ठंड की ठिठुरन होगी कम, दिनभर धूप खिलने से लोगों को मिलेगी राहत