Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 6248 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले की अपेक्षा 894 कम है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,29,633 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.


राज्य में 70 हजार से अधिक है एक्टिव केस


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वायरस के कारण 45 और लोगों की प्रदेश में मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,43,292 हो गयी है. राज्य में बुधवार को 92 लोगों की मौत हो गयी थी . विभाग ने बताया कि  बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 18,492 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 76,12,233 हो गयी है .इसके अनुसार प्रदेश में उपचराधीन मामलों (Active Cases) की संख्या 70,150 है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन के कुल 121 मामले सामने आये हैं .


मुंबई में मिले 429 नए कोरोना मामले, दो मरीजों की हुई मौत


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) की बात करें तो गुरुवार को 429 नए कोरोना के मामले मिले हैं जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. शहर में लगातार चौथे दिन 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या बढ़कर 10,53,046 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 16,678 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश के साथ-साथ प्रदेश में लगातार मामले घटते जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, यहां करें चेक


ग्रेजुएट पास हैं और नहीं मिल रही है नौकरी तो यहां कर सकते हैं आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी