Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 6,436 नए कोरोना मरीज, 24 मरीजों की हुई मौत
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,436 नए कोरोना के मरीज मिलें है. जबकि राज्य में 24 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. सोमवार को 18,423 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 24 घंटों के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए.
राज्य में मरीजों की मौत की संख्या 1,43,098
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई. बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,059 है. रविवार को राज्य में 9,666 नए मामले मिले थे और 66 कोविड मरीजों की मौत हुई थी.
ओमिक्रोन के मिले 3,334 नए मरीज
विभाग के अनुसार राज्य में वायरस के ओमीक्रोन प्रकार से संक्रमित कुल 3,334 रोगियों का पता चला है, जिनमें से 2,023 को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 96.76 प्रतिशत है. राज्य में वर्तमान में 6,73,875 लोग घर पर रहते हुए पृथकवास में हैं और 2,383 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं.
सबसे अधिक केस नासिक में
बुलेटिन में कहा गया है कि 24 घंटों में 1,00,124 नमूनों की कोविड जांच के साथ महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 7,56,55,012 हो गई. पुणे में 1,744 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद नासिक (1643), नागपुर (1039), मुंबई (730), औरंगाबाद (464), कोल्हापुर (328), लातूर (283) और अकोला क्षेत्र में 205 नए मामले मिले.
यह भी पढ़ें-
Mumbai News: AAP ने आरे वन में आरटीओ शेड के निर्माण का विरोध किया