Maharashtra Corona Cases Today: महाराष्ट्र में आज कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले आज नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. वहीं 24 घंटों के दौरान 24 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाईं है. हालांकि इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए. वहीं मुंबई में कोरोना के आज 356 नए केस मिले हैं.


महाराष्ट्र में इतने आए कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई. वहीं महाराष्ट्र में अब तक कुल 75,57,034 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,06,059 है.


महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले
वहीं विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल 3,334 नए मरीजों का पता चला है, जिनमें से 2,023 को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 96.76 प्रतिशत है.


मुंबई में आए इतने केस
अगर मुंबई की बात करें तो आज यहां कोविड-19 के 356 नए मामले सामने आए जो 21 दिसंबर 2021 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. सोमवार को शहर में पांच मरीजों की इससे मौत भी हुई है. बीएमसी के मुताबिक अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले 10,50,194 तक पहुंच गए और मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 16,654 हो गया. बीएमसी का कहना है कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें करीब 88 फीसदी यानी 313 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसदी रह गई है.


ये भी पढ़ें


UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2414 नए मामले दर्ज, 12 लोगों की गई जान


UP Election 2022: अमित शाह का अखिलेश यादव पर हमला, आजम खान और मुख्तार अंसारी को जेल भेजने के नाम पर मांगा वोट