Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के सामने आए 6493 नए मामले, पांच मरीजों की गई जान
Maharashtra में कोरोना के 6493 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस ने पांच लोगों की जान ले ली है. वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.48 फीसदी हो गई है.
Maharashtra Corona Cases: देश में कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते यह मामले देश में इस वायरस के चौथे वेब का संकेत दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,054 केस सामने आए हैं जबकि 16 मरीजों की मौत हुई है. वहीं अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के 6493 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस ने पांच लोगों की जान ले ली है. महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले राज्य के लिए एक बार फिर चिंता का बड़ा कारण बनते जा रही है.
24 घंटे में सामने आए 6493 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गयी और पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,905 पर पहुंच गई. पांचों मरीजों की मौत मुंबई में हुई. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आईसीएमआर के पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण जिन मामलों का मिलान नहीं हो सका, उन्हें भी रविवार की तालिका में जोड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,608 है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,90,153 हो गयी है.पुणे में बीजे मेडिकल कॉलेज की नई रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के उप-स्वरूप बीए.5 के तीन मरीज और बीए.4 के दो मरीज सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी के पार चली गई है और यहां की पॉजिटिविटी रेट 16.48 फीसदी पर पहुंच गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 24 हजार से भी अधिक संक्रमित मरीज मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: