Maharashtra News: चीन और दुनिया के कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार कोरोना के ओमीक्रोन के नए सब वैरिएंट ‘बीएफ-7’ के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,55,074 हो गई. जबकि मृतकों की संख्या 19,746 बनी हुई है. यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी.


बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक 11,35,291 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि इस दौरान महानगर में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37 रह गई. वहीं बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है.


महाराष्ट्र सरकार ने दिए ये निर्देश
इधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल जांच होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक के बाद नागपुर में विधानसभा में बताया कि राज्य में बीएफ.7 का कोई मामला नहीं है. सभी जिले और शहरी एजेंसियों को वायरस के नए उपस्वरूप के बारे में जागरुक किया जा रहा है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है. फडणवीस ने कहा कि हर जिले में नोडल अधिकारी स्थिति पर निगाह रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है,राज्य में सैंपलों का जीनोम टेस्ट किया जा रहा है.


केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों ने कोरोना के मामलों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है.इसके बाद कई राज्यों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का निर्णय किया है ताकि वायरस के प्रकार के बारे में जानकारी मिल सके.



ये भी पढ़ें


Coronavirus: कोरोना को लेकर राज्यों में शुरू हुआ बैठकों का दौर, वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए ये निर्देश