Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए केस और चार की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार निपटने को तैयार
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के 218 नए मामले दर्ज हुए. इसी के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1162 हो गई है. शहर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए केस और चार की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार निपटने को तैयार Maharashtra Corona Update 711 new cases Health Minister Tanaji Sawant reaction Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए केस और चार की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार निपटने को तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/54995d8d212511d9c6c304259835272e1680616592228651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से कहर ढा रहा है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3,792 हो गए हैं.
वहीं, राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 218 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसी के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1162 हो गई है. मुंबई में आज कोरोना के 21 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. इसी के साथ शहर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है, जिनमें से 33 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बोले- फिलहास स्थिति नियंत्रण में
महाराष्ट्र में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने क्या कुछ खास तैयारियां की हैं स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये जरूर है कि बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और दूसरी तरफ राज्य सरकार भी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोरोना और इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं.
सोलन में मास्क किया गया अनिवार्य
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर में सरकारी-अर्धसरकारी, कॉलेज और बैंक के कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 248 मामले दर्ज हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. आज कोरोना के मामलों मं दोगुने से भी ज्यादा उछाल आया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: बिहार-बंगाल में हुई हिंसा पर संजय राउत बोले- 'बीजेपी हार रही है इसलिए दंगे हो रहे हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)