Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को मिले 9,666 नए कोरोना मरीज, 66 मरीजों की हुई मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9,666 नए मरीज मिले हैं जबकि 66 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है. मुंबई में संक्रमण के 536 नए मामले आए और तीन मरीजों की मौत हो गयी.
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गई जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गई है. राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.
82 प्रतिशत मामलों में नहीं पाए गए है लक्षण
राज्य में रविवार को संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया. अभी तक इस स्वरूप से 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई में संक्रमण के 536 नए मामले और तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,50,455 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 16,661 पर पहुंच गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में कहा कि दिन के दौरान मिले 82 प्रतिशत मामलों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए.
एक्टिव केसों की संख्या 1,18,076
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं : संक्रमित मरीज 78,03,700, नए मामले 9,666 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,076, मृतकों की संख्या 1,43,074, जांच किए गए नमूनों की संख्या 7,55,54,798 रही.
14 करोड़ से अधिक लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 14 करोड़ 99 लाख 92 हजार 508 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं. जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के 8 करोड़ 32 लाख 89 हजार 737 लोगों को पहली डोज और 6 करोड़ 20 लाख 44 हजार 813 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 15 से 18 साल की उम्र के 32 लाख 95 हजार 652 लोगों को पहली और 2 लाख 73 हजार 31 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: इस बैंक में निकली है बम्पर वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन