Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का साया, 900 से ज्यादा नए केस, केवल मुंबई में ढाई सौ से अधिक मामले
Mumbai Corona Update: कोरोना के ताजा मामला चिंता का सबब बन सकते हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 926 केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिवट केस की संख्या अब 4487 हो गई है. जानें मुबई का हाल.
Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 900 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस संक्रमण की वजह से तीन मरीजों की मौत भी हो गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इलाज के बाद एक दिन में 423 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 98.12 फीसदी है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 803 नए मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
मुंबई में कैसी है कोरोना की स्थिति
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अकेले 276 नए केस दर्ज किए गए हैं. बीएमसी की तरफ से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में कोरोना से ठीक होने की दर 98.2 फीसदी है. एक दिन में यहां 104 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. एक्टिव केस की संख्या मुंबई में 1376 है. गुरुवार (6 अप्रैल) को मुंबई में कोरोना के 216 नए केस आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.
Watch: मुंबई में अवैध फिल्म स्टूडियो पर चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें वायरल वीडियो
बीतें दिनों में मुंबई में कोरोना के आंकड़े
- 5 अप्रैल को 221 नए मरीजे मिले
- 4 अप्रैल को 218 मरीज नए मरीजे मिले
- 3 अप्रैल को 75 मरीज नए मरीजे मिले
- 2 अप्रैल को 172 मरीज नए मरीजे मिले
- 1 अप्रैल को 189 मरीज नए मरीजे मिले
- 31 मार्च को 177 मरीज नए मरीजे मिले
- 30 मार्च को 192 मरीज नए मरीजे मिले
- 29 मार्च को 139 मरीज नए मरीजे मिले
- 28 मार्च को 135 मरीज नए मरीजे मिले
- 27 मार्च को 66 मरीज नए मरीजे मिले
- 26 मार्च को 123 मरीज नए मरीजे मिले
- 25 मार्च को 105 मरीज नए मरीजे मिले
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 और 11 अप्रैल को मुंबई के सभी नगरपालिका अस्पताल, सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा. मुंबई में फरवरी मध्य से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस मॉक ड्रिल के जरिए दवाइयों के स्टॉक, बेड, मेडिकल सप्लाई, ऑक्सीजन, मैनपावर और वैक्सीन स्टॉक की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. राष्ट्रीय स्तर पर 10 और 11 अप्रैल को सरकारी-निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया होगा. बीएमसी के 15 अस्पताल, तीन सरकारी अस्पताल और 35 निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा.