Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना (Coronavirus) के 81 दिन के भीतर सबसे अधिक मामले दर्ज किए गये जबकि मुंबई (Mumbai) में 102 दिनों में कोरोना के मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा दर्ज हुआ. राज्य में बुधवार को  470 मामले जबकि मुंबई में 295 मामले सामने आए जो पिछले दिन की तुलना में क्रमश: 39% और 35% ज्यादा हैं.


सबसे ज्यादा केस मुंबई से


आखिरी बार सबसे अधिक 535 मामले 5 मार्ज को दर्ज हुए थे, राज्य में लगभग 80% ताजा मामले मुंबई महानगर क्षेत्र से सामने आए हैं. इसी के साथ लगातार दूसरे दिन मुंबई में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल डिजिट (12) रही. राजधानी मुंबई में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को थाणे में 27, नवी मुंबई में 22, पनवेल में 13 और रायगढ़ और मीरा भायंदर में 5-5 केस सामने आए. हालांकि इस दौरान कोरोना से मौत का कोई भी केस नहीं  मिला.


गंभीर या मौतों के मामलों में वृद्धि नहीं


राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप अवाटे ने कहा कि कोरोना के केस निश्चित रूप से अपेक्षा से अधिक बढ़ रहे हैं. हालांकि बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं लेकिन फिलहाल गंभीर या मौत के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार 175 हो गए हैं, जिनमें 1 हजार 531 केस अकेले मुंबई से हैं.


यह भी पढ़ें:


महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ने शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बनाया वेब पोर्टल, एक्सपर्ट्स कि मदद से बनेगा नया क्यूरिकुलम


Maharashtra: वाइल्ड लाइफ देखने का है शौक तो महाराष्ट्र के इन नेशनल पार्क में जाना बिल्कुल न भूलें