Maharashtra Coronavirus: पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर सिंगापुर (Singapur) से आया विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला है. यात्री के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस और स्वास्थ्य टीम अलर्ट है. पुणे में कोरोना के इस वक्त 27 एक्टिव केस मौजूद हैं. पुणे एयरपोर्ट पर खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.


कोरोना से एक की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 268 नए कोरोनोवायरस के मामले मिले, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हो गए. कोरोना से मौत के मामले की बात करें तो केरल में दो मौतें हुई हैं और पिछले 24 घंटों में एक मौत महाराष्ट्र में हुई है जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.11 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत आंकी गई है.






कोरोना संक्रमण के बुधवार के आंकड़े
महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) ने कहा कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनोवायरस (Coronavirus) के 36 नए पॉजिटिव केस सामने आये थे. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) ने बुधवार को बताया कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. महाराष्ट्र में मंगलवार को 26 नए कोविड-19 के मामले सामने आए थे. बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार एक्टिव मोड में काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे में दरिंदगी, छह लोगों ने 15 वर्षीय लड़की का छह महीने में कई बार किया रेप, हुए गिरफ्तार