Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) का तांडव बदस्तूर जारी है. राज्य में कल बीते चौबीस घंटों में 4,255 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के कारण इसी दौरान तीन मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों में सबसे बड़ा हिस्सा मुंबई (Mumbai) का है, जहां इसी अवधि में कोरोना के कुल 2,366 नए मामले सामने आए हैं. यह बताना महत्वपूर्ण है कि इस महीने में दूसरी बार, मुंबई की परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) यानी किए गए कुल परीक्षणों में से सकारात्मक मामलों की संख्या 15 प्रतिशत तक पहुंच गई. वहीं ओमिक्रोन के उप-वेरिएंट BA.4 और BA.5 से संक्रमित रोगियों की संख्या 19 पर स्थिर है.
जून में दो बार टीपीआर 15 प्रतिशत के ऊपर
बता दें कि 14 जून को, जनवरी के बाद पहली बार, टीपीआर 15.58 प्रतिशत तक पहुंची थी, जब 11,065 किए गए टेस्ट में से 1,724 लोग संक्रमित मिले थे. अगले दिन, परीक्षण किए गए 17,139 व्यक्तियों में से कुल 2,293 कोविड पॉजिटिव पाए गए और टीपीआर 13.3 फीसदी था. गुरुवार को, परीक्षणों की संख्या घटकर 15,656 हो गई जबकि टीपीआर 15.1 प्रतिशत तक बढ़ गया.
Mumbai News: पीएम मोदी के मुंबई दौरे से पहले ड्रोन उड़ाने पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा
सिर्फ इतने मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत
वहीं बताते चलें कि नए पाए गए कोविड संक्रमितों में से 105 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 16 जून तक, आईसीयू में इलाज की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 104 हो गई. डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में रखे गए 4,366 बिस्तरों में से 367 पर फिलहाल मरीज हैं. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई), नागपुर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर से बीए.5 के दो मामले सामने आए हैं, एक 29 वर्षीय पुरुष है जबकि दूसरी 54 वर्षीय महिला है. वे 6 और 9 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रोगियों का पिछले सप्ताह क्रमशः केरल और मुंबई का ट्रैवेल हिस्ट्री थी. दोनों को टीका लग चुका था और वे होम आइसोलेशन में ठीक भी हो गए.