Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में मामूली कमी, जानें- मुंबई का क्या है हाल
Corona Update Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. कल बीते पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 2971 नए मामले दर्ज किए गए.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में मामूली कमी, जानें- मुंबई का क्या है हाल Maharashtra Corona Update know how many cases recorded in mumbai Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में मामूली कमी, जानें- मुंबई का क्या है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/f443dedc9817faf3e5d45d8772bd14a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कल बीते पिछले चौबीस घंटे में कोरोना (Corona) के 2971 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान पांच मरीजों की मौत भी हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 79,82,334 और मृतक संख्या 1,47,934 हो गई है. इससे पूर्व शुक्रवार को संक्रमण के 3249 नए मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 23,447 उपचाराधीन मरीज हैं. अब तक 78,10,953 लोग कोविड-19 से ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 97.85 प्रतिशत है. शुक्रवार शाम से कुल 38,159 सैंपलों की जांच की गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 811 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ मुंबई में संक्रमितों की संख्या 11,14,281 और मृतक संख्या 19,614 हो गई है. फिलहाल 8610 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1909 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
देश में 24 घंटे में आए 16 हजार से ज्यादा मामले
इस बीच बता दें कि देश में में आज कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 31 मरीजों की मौत भी हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है, जबकि कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है.
Maharashtra Politics: विधान भवन में शिवसेना का कार्यालय सील, नोटिस चिपका कर लिखी गई ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)