Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बड़ा उतार-चढ़ाव जारी, मुंबई में भी चौंकाने वाले आंकड़े
Corona Update In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों में भारी उतार-चढ़ाव जारी है. मुंबई में लगभग यही हाल है.
Maharashtra Corona Update Latest: महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के 1,189 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 80,73,529 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,172 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में अकेले मुंबई में 584 मरीज मिले हैं, जबकि एक रोगी की मौत रायगढ़ जिले के पनवेल में हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,142 मरीज स्वस्थ हुए और राज्य में अब तक 79,13,209 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है.
रविवार को रहा था ये हाल
वहीं राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,082 नए मामले सामने आए थे और तीन मरीज़ों की मौत हुई थी. इस दिन पिछले 24 घंटों में 1,824 मरीज स्वस्थ हुए थे. एक अधिकारी ने बताया था कि इस दिन तीन मरीजों की मौत मुंबई, पुणे और सतारा से हुईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में रविवार को 1,352 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पुणे में 284, नागपुर में 150, नासिक में 119, कोल्हापुर में 66, लातूर में 46, अकोला में 38 और औरंगाबाद में 27 मामले दर्ज किए गए थे.
Maharashtra: विनायक मेटे का बीड में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम शिंदे रहे मौजूद
आंकड़ों में देखने को मिल रहा उतार चढ़ाव
कोरोना के पिछले दो दिनों के आंकड़ो का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि राज्य में मामलों में दिन-प्रतिदिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां रविवार को राज्य में कोरोना के 2,082 नए मामले सामने आए थे वहीं सोमवार को यह आंकड़े 1,189 पर रहे. वहीं राज्य की राजधानी की बात करें तो जहां रविवार के दिन यहां 1,352 नए मामले देखने को मिले थे. वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 584 ही रहा. वहीं संतोषजनक बात यह है कि कम से कम मौतों की संख्या में एक अंक (Single Digit) में ही बनी हुई है.