Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2068 के नए केस, जानें क्या है मुंबई का हाल
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना के 2068 नए मामले पाए गए जबकि मुंबई में भी संक्रमितों के नए मामले में कमी दर्ज की गई है.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2068 नए मामले रिपोर्ट किए गए. नए मामलों के बाद एक्टिव मामलों की 21 हजार 159 हो गई है. इसके अलावा, बीते 24 घंटे में कोविड से 15 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 43 हजार 547 हो गई.
मुंबई सर्कल के तहत एमसीजीएम, ठाणे, टीएमसी, नवी मुंबई, केडीएमसी, उल्हासनगर एमसी, भिवंडी निजामपुर एमसी, मीरा भयंदर एमसी, पालघर, वसई विरार एमसी, रायगढ़, पनवेल एमसी में 403 नए मामले दर्ज किए.
वहीं नासिक सर्कल यानी नासिक, नासिक एमसी, मालेगांव एमसी, अहमदनगर, अहमदनगर एमसी, धुले, धुले एमसी, जलगांव, जलगांव एमसी, नंदुरबार में 397 मामले पाए गए. इसके अलावा पुणे सर्कल- पुणे, पीएमसी, पीसीएमसी, सोलापुर, सोलापुर एमसी, सतारा में 654 नए मामले रिपोर्ट किए गए.
कोल्हापुर और लातूर सर्कल में है यह हाल
कोल्हापुर सर्कल यानी कोल्हापुर, कोल्हापुर एमसी, सांगली, सांगली एमसी, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी में 94 और औरंगाबाद सर्कल के तहत औरंगाबाद, औरंगाबाद एमसी, जालना, हिंगोली, परभणी, परभणी एमसी में 66 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही लातूर सर्कल में लातूर, लातूर एमसी, उस्मानाबाद, बीड, नांदेड़, नांदेड़ एमसी में 78, और अकोला सर्कल के तहत अकोला, अकोला एमसी, अमरावती, अमरावती एमसी, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम शामिल में 143 नए मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं नागपुर सर्कल के तहत नागपुर, नागपुर एमसी, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, चंद्रपुर एमसी, गढ़चिरौली में 233 मामले पाए गए.
मुंबई में 422 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
वहीं राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 202 नए मामले पाए गए ओर 1 मरीज की मौत हुई. वहीं इस दौरान 365 मरीज ठीक हुए. इसके अलावा अब मुंबई में 1760 के एक्टिव हैं. मुंबई में रिकवरी रेट फिलहाल 98% है और केस डबलिंग रेट 2627 दिन हो गया है. वहीं 11 से 17 फरवरी के दरम्यान ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है.
BMC के अनुसार मुंबई में अब तक 10 लाख 33 हजार 862 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं फिलहाल कुल 838 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिसमें से 422 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'बीजेपी और सपा को वोट नहीं, सब लोग तलाक तलाक तलाक दो'
UP Election 2022: सीएम योगी का दावा- करहल में जब्त होगी सपा की जमानत, अखिलेश यादव पर साधा निशाना