Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 15,252 नए मामले सामने आए. वहीं, 75 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में गुरुवार को ओमिक्रोन वेरिएंट का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया. हालांकि अब तक राज्य में कुल 3,334 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़े आने के बाद में अब राज्य में कुल 77,68,800 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 1,42,859 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं. 


वहीं, अगर हम जिलों के बीत करें तो अभी पुणे में सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में पुणे में कोरोना के 2,156 मामले सामने आए. जहां पुणे के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं वहीं मुंबई के आंकड़ो से स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत अवश्य मिली है. मुंबई में गुरुवार को 834 नए मामले सामने आए. इसके अलावा नागपुर में 1,420 वहीं पिंपरी चिंचवाड़ में 1,012 मामले सामने आए. नासिक में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिले में गुरुवार को कोरोना के 500 से भी कम मामले सामने आए. 


तीसरी लहर हो रही खत्म


राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब इसकी तीसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. राज्य में आज कोरोना के 5,252 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पिछले महीने महाराष्ट्र में कुछ दिन रोजाना 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए. राज्य में 21 जनवरी, 2022 को 48,270 मामले सामने आए थे, जो महामारी के दौरान एक दिन में सबसे अधिक थे.


वहीं खासतौर पर मुंबई की बात करें तो मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा लग रहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस की तीसरी लहर 7 जनवरी के आसपास चरम पर थी जब एक दिन में सबसे अधिक 20,971 मामले सामने आये. शहर में 4 से 15 जनवरी तक हर दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये थे. लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को मुंबई में नए दैनिक मामलों की संख्या 1,000 से कम रही.


यह भी पढ़ें


Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख


Maharashtra Exams 2022: ऑफलाइन ही होंगी महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट