Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1800 से ज्यादा नए मामले, छह मरीजों की हुई मौत, मुंबई का ये है हाल
Corona Update Maharashtra: गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 1,887 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी.
मुंबई में संक्रमण का ऐसा रहा हाल
संक्रमण के नये मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,190 लोग संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,30,793 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,269 है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है.
ठाणे में कोरोना के 377 मामले
इस बीच इसी दिन ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 377 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,39,777 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी कुल 2,285 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जिले में बुधवार को संक्रमण से मौत कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,939 पर स्थिर है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,25,928 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देश में कोरोना का ये है हाल
देश की बात करें तो भारत में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के मामले बीते दिन 25 अगस्त को फिर से 10 हजार के पार दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की तुलना में गुरुवार को नए मामलों में इजाफा देखा गया है. कल, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,725 नए केस सामने आए हैं. बुधवार को यानी 24 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए थे.