Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona) के 2371 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, वहीं 10 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 80,14,823 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 1,48,015 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में गुरुवार को 2229 मामले मिले थे और चार लोगों की जान गई थी. मुंबई में 365 नए मरीज़ मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है.


कोरोना से इन जिलों में हुई मौतें


पुणे और सतारा जिलों में कोविड के कारण दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है जबकि ठाणे, नवी मुंबई, व नासिक महानगरपालिकाओं और सोलापुर जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है. राज्य में वायरस के कारण मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.95 प्रतिशत है. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 2914 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जबकि संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 78,50,808 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,000 है.


Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान- एक भी विधायक अगला विधानसभा चुनाव हारे तो राजनीति छोड़ दूंगा


पात्र आबादी को एहतियाती डोज फ्री लगाएगी सरकार


इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को सूचित किया कि पात्र वयस्क आबादी के बीच कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक को बढ़ाने के उद्देश्य से, 75 दिन - 'कोरोना टीकाकरण अमृत महोत्सव' शुक्रवार को शुरू हुआ. विशेष टीकाकरण अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों में सभी वयस्कों (18 वर्ष और उससे अधिक) की पात्र आबादी को मुफ्त एहतियाती खुराक प्रदान करना है.


Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से की मुलाकात, इस वजह से खास है यह मीटिंग