Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चौबीस घंटों में मिले 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, मुंबई में दिखी गिरावट
Corona Update Maharashtra: देश में कोरोना की रफ्तार में आई थोड़ी बढ़ोतरी के साथ महाराष्ट्र में कल बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. वहीं मुंबई में गिरावट दर्ज की गई है.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चौबीस घंटों में मिले 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, मुंबई में दिखी गिरावट Maharashtra Corona Update mumbai sees decline in new corona cases Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चौबीस घंटों में मिले 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, मुंबई में दिखी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/c388e2f4f25989a87dfdeaf1ea285658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बीते दिन चौबीस घंटों में कोरोना के 3,249 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच मुंबई में 978 मामले मिले जो शहर में एक दिन पहले गुरुवार को मिले 1,265 मामलों से काफी कम है. कल पिछले 24 घंटों में मुंबई के दैनिक केसलोड में 22.6 प्रतिशत की गिरावट आई है. परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) यानी किए गए कुल परीक्षणों में से सकारात्मक मामलों की संख्या, शुक्रवार को किए गए 12,452 परीक्षणों के साथ शहर में 7.8 प्रतिशत थी.
राज्य में कोरोना से चार मौतें
शहर में दो कोविड से संबंधित मौतें भी देखी गईं. एक नौ वर्षीय लड़की, जिसे मिर्गी और ग्लाइकोजन स्टोरेज डिसऑर्डर टाइप III बीमारी थी, ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. वहीं मरने वाला दूसरा मरीज 72 वर्षीय एक पुरुष था, जिसे मिर्गी के रूप में को-मॉर्बिडिटी थी. इस बीच, राज्य में 3,249 नए मामले दर्ज किए गए और एक दिन में चार और मौतें हुईं. 1 जुलाई तक सक्रिय कोविड मामले 23,996 थे.
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे के साथ आज गोवा से मुंबई लौटेंगे बागी विधायक, विधानसभा सत्र में होंगे शामिल
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. सवास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 14,684 मरीजों की रिकवरी हुई है. रिपोर्ट की माने को सक्रिय मामले 1,09,568 हैं. कल यानी 1 जुलाई को कोविड केसेज के 17,070 नए मामले दर्ज किए गए थे. आज के आंकड़े कल की तुलना में 0.1 प्रतिशत ज्यादा है. रिपोर्ट की मानें तो देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)