Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चौबीस घंटों में मिले कोरोना के 2,229 नए केस, जानें- मुंबई का हाल
Corona Update Maharashtra: महाराष्ट्र में बुधवार की तुलना में कल गुरुवार को कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. चौबीस घंटों में 2,229 मामले दर्ज किए गए.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना (Corona) के 2,229 नए मामले सामने आए वहीं चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी.स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार इन नए मामलों के सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले अब तक कुल मामले बढ़कर 80,12,452 हो गए वहीं मृतकों की संख्या 1,48,005 पर पहुंच गयी.
मुंबई में संक्रमण का ये रहा हाल
बुधवार को राज्य में संक्रमण के 2,575 नए मामले सामने आए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई (Mumbai) में संक्रमण के 339 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई. बुलेटिन में कहा गया है कि पिंपरी-चिंचवड़ और सोलापुर नगर निगमों के तहत आने वाले क्षेत्रों से मौत के एक-एक मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत,जबकि स्वस्थ्य होने की दर 97.95 प्रतिशत है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 4,68,522 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 56 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ्य हुए.
Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणी- नेताओं की शह के बिना नहीं लग सकते अवैध होर्डिंग
देश में कोरोना का ये है हाल
देश में आज पिछले 24 घंटों में कुल 20,138 नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं, जिससे कोरोनावायरस की संख्या 4,36,89,989 हो गई है. आज 38 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामले बढ़कर 1,36,076 हो गए.