Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, मुंबई का ये है हाल
Mumbai Corona Update: मुंबई में कल पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 530 मामले दर्ज किए गए. शहर में दो मौतें दर्ज की गईं. वहीं पूरे राज्य में कुल 7 मौतें दर्ज की गईं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चौबीस घंटों में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 2,944 ताजा पॉजिटिव केसों के साथ रोजाना मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसके एक दिन पहले गुरुवार को राज्य में 2,678 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. वहीं इस दौरान संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या भी अधिक रही.
बता दें कुल मामलों में से अकेले मुंबई ने 530 मामले दर्ज किए गए. शहर में पॉजिटिविटी रेट यानि किए गए कुल परीक्षणों में से पॉजिटिव मामलों की संख्या, शुक्रवार को किए गए 10,093 परीक्षणों के साथ शहर में 5.25 प्रतिशत थी. शहर में दो मौतें दर्ज की गईं, जिसमें एक 62 वर्षीय व्यक्ति था जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग और इस्केमिक हृदय रोग जैसी बीमारियां थीं. वहीं संक्रमण से मरने वाला दूसरा मरीज 77 वर्षीय एक व्यक्ति था जिसे मधुमेह था. मुंबई में सक्रिय कोविड मामले शुक्रवार को 4,427 थे.
Maharashtra Politics: एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला, कांग्रेस खेमे से आई है ये अहम खबर
मुंबई में मौत के आंकड़ों में उछाल
इस बीच मुंबई में कोरोना का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. पिछले तीन-चार दिन से शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि कोविड-19 संबंधित मौतों के आंकड़ों में उछाल देखा जा रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) मुंबई द्वारा गुरुवार 7 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 मौते होने के बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है.