Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामलों में रुकाव देखने को मिल रही है. राज्य में शुक्रवार को जहां 525 नए मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को 535 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में इस दौरान दस लोगों की मौत कोरोना से हुई. जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 963 लोग रिकवरी हुए.


कितनी है रिकवरी रेट
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में 963 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. अब राज्य में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 77,16,674 हो गई है. जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.07 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में दस कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की दर 1.82 फीसदी हो गई है. अब तक राज्य में कुल 7,82,14,557 सैंपलों की जांच अब तक हुई है. जिसमें से 78,68,451 सैंपल यानी 10.06 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आए हैं. 


कितने हैं ओमिक्रॉन मरीज
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब भी 27,025 मरीज होम क्वारंटाइन हैं. जिसमें से 589 डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 454 लोगो ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमित पाए गए. इसके बाद अब राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 5,665 हो गई है. जिसमें से 4,733 मरीजों की आरटीपीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिसचार्ज कर दिए गए हैं. वहीं अब भी 184 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: वाराणसी में BHU के वॉलंटियर्स ने चलाया वोटरों को जागरूक करने का अभियान, देखें तस्वीरें


Exclusive: बिहार BJP के संगठन और सरकार में आलाकमान कर सकता है बड़ा फेरबदल, हो सकते हैं चौंकाने वाले बदलाव