Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 2,040 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,70,258 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,168 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,975 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी.


मुंबई में सबसे ज्यादा मामले


संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 1,222 नये मामले सामने आए. इसके बाद पुणे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नये मामले सामने आए हैं. नवी मुंबई इलाके में एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,048 लोग संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,10,243 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 11,847 है. संक्रमण दर 5.96 प्रतिशत है. राज्य में बीते 24 घंटे में 34,186 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है.


Maharashtra Constable Job: महाराष्ट्र में सात हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, डिप्टी सीएम फडणवीस ने दी जानकारी


ठाणे में 314 नए संक्रमित


वहीं ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 314 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,36,343 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सामने आए इन मामलों के साथ ही जिले में 1,253 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11,937 हो गई, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 7,23,593 है.


Maharashtra: शिव संग्राम के प्रमुख विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन बार रह चुके थे विधायक