(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, मुंबई का ये है हाल
Corona Update Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों में बीते दिन की तुलना में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत भी दर्ज की गई.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कल बीते दिन को कोविड-19 (Corona) के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गयी, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,162 पर पहुंच गया. विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 683 नए मामले मिले और एक मरीज की सांस लेने में तकलीफ के कारण मृत्यु हो गयी.
महाराष्ट्र में फिलहाल इतने एक्टिव केस
बुलेटिन में कहा गया है कि वित्तीय राजधानी के अलावा, जालना, सोलापुर, पुणे शहर और ठाणे जिले में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई. राज्य की कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,971 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. राज्य में अब तक कुल 79,06,291 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,790 मरीज उपचाराधीन हैं.
मौतों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी
इससे पूर्व 10 अगस्त को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए थे और सात मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मुंबई में इसी दिन यानी 10 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले मिले थे. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हुई थी. इनमें पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम, नागपुर नगर निगम और नागपुर जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में एक-एक मौत हुई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी. पिछले 24 घंटों में कुल 1,840 मरीज ठीक हुए, जिससे महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 79,04,320 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर फीसदी है.